कांटाफोड वन परिक्षेत्र मे मिला मृत तेंदुआ ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचा वन अमला

521 Views

देवास/बिजवाड़-रविवार रात को वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया कि कांटाफोड वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 455 बेडीनाला के पास तेंदुआ मृत अवस्था मे पडा है। सूचना मिलते ही वन अधिकारी सकते मे आए और ताबडतोड सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मौका मुआयना कर पशु चिकित्सक को बुलाकर तेंदुए का पोस्टमार्टम कर शव दहन किया। एसडीओ वन कन्नौद एस एल यादव ने बताया कि रविवार रात्रि को तेंदुए के शव की सूचना पर सुरक्षा के लिए वन अमला मौके पर पहुंच गया था। तेंदुआ मादा प्रजाति का था जिसकी लम्बाई 3. 6 फीट उंचाई 2.5 फीट होकर इसकी उम्र तकरीबन 4 वर्ष होगी। इसका शव कही से भी विक्षिप्त नही था। प्रथम दृष्टियां इस मादा तेंदुए की मृत्यु शारीरक बीमारी के कारण हुई होगी। बहरहाल पशुचिकित्सक डाँ एम पी सिंह द्वारा पोस्टमार्टम किया वही एफ एस एल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है।

कडी सुरक्षा के बीच कैसे वंचित पडा रहा शव

घटना मे सोचनीय पहलू यह है कि जब वन विभाग कांटाफोड के पास पर्याप्त वन अमला है जंगल मे गश्त के लिए शासन द्वारा वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। इन सब सुविधाओं के बावजूद चार दिनो तक तेंदुए का शव जंगल मे पडे रहना सोचनीय विषय है। जब जंगल के बीच मे इतनी बडी घटना हो गई और वन विभाग को ही चार दिनो तक इसकी जानकारी नही होना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »