देवास–देवास पुलिस द्वारा एक सयुंक्त करवाई बड़ी संख्या में अवैध हथियार सहित आरोपियों को पकड़ा। एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना एव क्राइम ब्रांच की सयुंक्त करवाई के दौरान पाँच आरोपियों से 15 अवैध हथियार बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपियों में रितिक पिता विकास शिहोते उम्र18 वर्ष निवासी भवानी सागर, नीलेश पिता विक्रम देवड़ा निवासी इटावा, कुंदन पिता मांगीलाल रैकवार निवासी बावड़ीया,अरमान पिता सादिक मंसूरी निवासी इंदिरा नगर,दीपक पिता तेजकरण परमार निवासी भेरूगढ़ सभी देवास के है ।पकड़े गए आरोपी में से कई आदतन अपराधी है।
इन अपराधियो से 32 बोर की 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 315 बोर के दो कट्टे था 6 राउंड सहित 8 खटकेदार चाकू बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अवैध रूप से हथियार बेचते ओर खरीदते थे एवं आरोपियों ओर भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।इस सयुंक्त करवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर द्विवेदी ,उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा, के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार, एव सिविल लाइन थाना प्रभारी विवेक कनोडिया की टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।