*अपहरण का पांच हजार रूपये का ईनामी गिरफ्तार*
इंदौर। देवास जिले से गायब हुई बालिका के अपहरण में शामिल आरोपी को कार्ईम ब्राच ने दबोचा है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने अपहृत बालिका के अपहरणकर्ताओं की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच अमरेन्द्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडा।
एक लड़का जो कि करीबन 17 वर्षीय युवती को भगा कर लाया है । वह वर्तमान में चंदननगर इंदौर में छुपकर रह रहा था।लड़के का नाम शाहिद पिता रईस उम्र 22 साल निवासी ग्राम कन्नोद जतरा मैदान कन्नौद जिला देवास का पता चला।
अपहृत किशोरी ने बताया कि शाहिद उसे बहला फुसलाकर गाँव से भगाकर अहमदाबाद ले गया। उसके बाद पीथमपुर से इंदौर ले आया ।
थाना कन्नौद जिला देवास पुलिस ने अपराध क्रमांक 694/17 धारा 363 भादवि मे अपहृता नाबालिग किशोरी को कोई अज्ञात लड़का बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है । देवास पुलिस की एक टीम इंदौर आई। जिनको क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर, अपहरणकर्ता शाहिद को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी अपहरणकर्ता पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।किशोरी ने बताया कि आरोपी उसको झांसे में लेकर भगा कर ले गया था। लम्बे समय तक अहमदाबाद में रहने के बाद आरोपी शाहिद उसे इंदौर भगा लाया था।
जहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।