*प्रतिभा पर्व के तहत दक्षता मूल्यांकन*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* -शासकीय विद्यालयों में 13 से 15 दिसम्बर तक प्रतिभा पर्व मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम दो दिवस विद्यार्थीयो की दक्षताओं का मूल्यांकन बाह्य पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा। तीसरे समापन दिवस पर समारोहपूर्वक विद्यार्थीयो को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत विशेष बालसभा की जाएगी साथ ही विद्यार्थीयो के लिए विशेष भोज आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर शासकीय हाईस्कूल क्रमांक 3 में विद्यार्थियों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। संस्था प्रभारी जेड एम शेख ने यह बात बताते हुए कहा कि शालेय विद्यार्थियों के लिए 100मीटर दौड़, एक टांग दौड़, निम्बू दौड़, चेयर रेस आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। आगामी दिवस में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। समापन दिवस पर विशिष्ठ अतिथियों द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
प्रतिभा पर्व के तहत दक्षता मूल्यांकन
479 Views