जिले में 11 दिसंबर को होगी मतों की गणना* *मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में चलेगा मतगणना कार्य*

573 Views

*जिले में 11 दिसंबर को होगी मतों की गणना*
*मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में चलेगा मतगणना कार्य*
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा -* जिले में गत 28 नवंबर को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतों की गणना 11 दिसंबर को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर बड़वानी में की जायेगी। मतगणना ठीक सुबह 08 बजे प्रारंभ की जायेगी। मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं। मतगणना दलों के गठन की प्रक्रिया भी प्रांरभ कर दी गई हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बताया कि मतदान में प्रयुक्त की गई ईवीएम तथा वीवीपेट और डाक मतपत्र कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखें गये हैं। उन्होने बताया कि पारदर्शी रूप से मतो की गणना के लिए व्यापक इंतजाम किये जा रहें हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तैयारियों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। प्रारंभिक रूप से तय किया गया है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर के 8 कमरों में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना होगी। चारो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना दो-दोे कमरों में की जायेगी। प्रत्येक कमरे में 7-7 टेबलें लगाई जायेगी। इन टेबलों पर एक सुपरवाइजर तथा एक मतगणना सहायक रहेगा। हर टेबल के लिए माइक्रो आवजर्बर भी रहेगें। इस तरह प्रत्येक टेबल के लिए तीन-तीन कर्मचारी रहेगें। मतगणना दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं।
मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से टेबलें लगाई जायेगी। उन्होने बताया कि विधानसभा सेंधवा क्षेत्र की 23 राउंड में, विधानसभा राजपुर क्षेत्र की 21 राउण्ड में, विधानसभा पानसेमल क्षेत्र की 21 राउण्ड में तथा विधानसभा बड़वानी क्षेत्र की 26 राउण्ड में मतों की गणना की जायेगी।
मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र नीति तैयार की है। यह भी तय किया गया है कि प्रशासकीय तंत्र से कोई चूक न हो इसके लिए सभी जिलों में बेहतर और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ने बताया है कि मतो की गणना में जिस अमले को तैनात किया जाएगा उसकी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों का रेंडमली चयन किया जाएगा। इस तरीके (रेंडमाइजेशन) के चलते किसी कर्मचारी को आखिरी समय तक यह मालूम नहीं हो सकेगा कि उसकी ड्यूटी किस टेबिल पर लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »