छलका उषा का दर्द…
लगाया परिवारवाद का आरोप
इंदौर। जैसे ही चुनाव खत्म हुवे।वैसे ही कई प्रत्याशियों के दिल के गुबार बाहर आने लगे है। ऐसा ही मामला सामने आया है।इसमें सत्तारूढ़ पार्टी की वर्तमान विधायक अपना दुखडा सुनाती नजर आई।महू विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और इंदौर की विधानसभा तीन से वर्तमान विधायक उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो खुलेअाम अपनी पार्टी को परिवारवाद के मुद्दे पर कोसती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हैं। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें विधानसभा क्षेत्र बदलने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है। वीडियो में भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर महू विधानसभा के कुछ भाजपा नेताओं और लोगों से बात कर रही हैं। इसी दौरान वो ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि उनके लिए राजनीति मिशन का विषय है, न की कमीशन का। वीडियो में वो ये कहती दिख रही हैं कि,”मैंने कभी कमीशन के लिए राजनीति नहीं की है।आप सब जानते है मुझे। जो वंशवाद का ग्रहण कांग्रेस को था, वही अब बीजेपी को भी लग गया है। चुनाव में उन लोगों को भेज दिया, जिनको कोई जानता नही, जिसकी कोई पहचान नही, लेकिन परिवारवाद के चलते उन्हें राजनीति में उतार दिया गया। उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय का जिक्र करते हुए कहा कि, पार्टी अध्यक्ष से सेटिंग कर मेरा विधानसभा क्षेत्र बदल दिया गया। नंबर तीन से सीधे मुझे महू भेज दिया। ये राजनैतिक अन्याय है। इंदौर विधानसभा 3सीट से इस बार भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।
छलका उषा का दर्द… लगाया परिवारवाद का आरोप
574 Views