देवास। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर निगम कर्मचारियों के क्षमता वर्धन के लिए स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मूलत: ओ.डी.एफ. प्लस पर आधारित थी जिसमें प्रतिभागियों को ओ.डी.एफ. प्लस के विभिन्न घटकों से अवगत कराया गया व ओ.डी.एफ. प्लस हेतु की जाने वाली आवश्यक गतिविधियों पर विस्तार से समझाया गया। स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को बेहतर व सुनियोजित ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए प्रभारी बनाये गये है जो अपने अपने वार्ड में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की गतिविधियों को मॉनिटर करेंगे। कार्यशाला में सभी वार्ड प्रभारियों को विस्तृत रूप से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के बारे में संभागीय सलाहकार हिमांशु शुक्ला द्वारा बताया गया व प्रतिभागियों का मानिटरिंग कौशल पर क्षमता वर्धन किया गया । इस अवसर पर निगम अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, उपायुक्त निरजा राजे भट्ट सहित जल प्रभारी व उनके अधिनस्थ उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न।
618 Views