देवास-टोंकखुर्द प्रेस क्लब उपाध्यक्ष व् दूरदर्शन संवाददाता देवास विजेंद्रसिंह ठाकुर निवासी टोंकखुर्द के साथ अवेध शराव की बिक्री संबंधी समाचार लगाने की बात पर एक व्यक्ति ने मारपीट कर मोटरसाइकिल छिन ली और जान से मारने की दी धमकी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि करीब 9 बजे टोंकखुर्द के पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर के साथ फ्रीगंज चौराह पर कृपाल पिता कैलाश चौधरी निवासी टोंकखुर्द अवेध शराब की बिक्री संबंधी समाचार छापने की बात को लेकर गाली-गलोच की व् गाली देने से मना करने पर मारपीट की और कहां की दुबारा अवेध शराव बिक्री की खबर लगाई तो तुझे जान से मार दूंगा और किसी भी मामले में उलझा दूंगा।विजेंद्र सिंह ने घटना की सुचना 100 डायल पर दी व् बाद में पुलिस थाने पर जाकर घटना के सम्बन्ध में आवेदन दिया दिया ।पुलिस ने आरोपी कृपाल पिता कैलाश चौधरी के विरुद्ध अपराध धारा 294,323,506 भाद सं व् धारा 151 दप्रसं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।गोरतलब हैं की पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर पिछले कई दिनों से जनहित ओर जन समस्याओं व अवेध शराब कारोबारियों के खिलाफ समाचार छापते रहे है।
पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज ,भेजा जेल
529 Views