—————————————–
बदनावर – क्यो भाई उधर क्या पोजिशन रही , वहाँ कितने वोट पड़े , उसने डाला कि नही , माहौल बहुत बढ़िया था मालवा पट्टी से लेकर पश्चिम पट्टी में भी इस बार मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा , वहाँ से उसे अच्छी लिड मिलेगी तो वहाँ से इसे अच्छी लिड मिलेगी चौराहों पर , पान गुमटियों, गाँव की चौपालों पर यह चर्चाए मतदान के दूसरे दिनआम रही , सब अपने अपने हिसाब से गुणा भाग करते देखे गए । कहीं गीले शिकवे दूर हुए तो कहीं बनती बाते बहस में बदली , राजनीति का रंग अभी 11 दिसम्बर तक यू हीं जारी रहेगा । जनमानस के पटल पर यह चुनाव भी कई बातों को लेकर यादगार रहेगा । सरकारे किसकी बने सत्ता में जो भी आये आम मतदाता हमेशा की तरह इन चर्चाओं से अपनी राजनीतिक जिज्ञासाओं को शांत करता आया है और अपने अनुभव में वृद्धि करता आया है ।
शांति पूर्ण मतदान के लिए दिल से आभार
–————————————
पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान होने पर कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धनसिह दत्तीगाव ,भाजपा प्रत्याशी भवँर सिह शेखावत तथा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने सभी मतदाताओं का आभार मना