*धूं धूं कर जल उठा आइशर , शार्ट सर्किट से लगी आग*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा*
शहर से 16 किमी दूर मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर घाट चढ़ते समय एक आयशर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह और तेज थी कि करीब तीन किमी दूर से दिखाई दे रही थी। शहर के 2 दमकल वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयशर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 6754 महाराष्ट्र के पुणे से प्लास्टिक बंडल भरकर पीथमपुर का रही थी। तभी बिजासन घाट के चढ़ाई पर, महाराष्ट्र के शिरपुर थानांतर्गत पुलिस चौकी के सामने अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई। आग एकदम इतनी फैल तेज हो गई कि करीब एक घंटे से अधिक देर तक ट्रॉफिक जाम रहा। करीब एक घंटे बाद सेंधवा नगरपालिका के दो दमकल पहुंची जिनकी मदद आग पर काबू पाया गया। वही महाराष्ट्र सीमा में होने के बावजूद महाराष्ट्र की अग्निशमन वाहन मौके पर आग बुझने तक भी नही पहुंच पाई। जबकि महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार आग की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद ट्रॉफिक शुरू हो सका।