591 Views
गुरुसिंग सभा ने एनवायपी स्वयंसेवको का किया शॉल से सम्मान
देवास। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई जिला देवास के स्वयंसेवक एनवायपी के अंतर्राष्ट्रीय शिविर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला दल प्रभारी अक्षय जोशी ने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना बिरदारी सात दिवसीय शिविर सुल्तानपुर लोधी ( पंजाब ) में 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक एनवायपी के संचालक डॉ एसएन सुब्बाराव भाईजी के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है । जिसमे मध्यप्रदेश के 550 छात्र-छात्राओ के दल के साथ देवास जिले के 10 स्वयंसेवक भागीदारी करेंगे। महिला दल प्रभारी कु जोशी ने बताया कि इस शिविर के दौरान प्रमुख रूप से गुरुनानक जयंती उनकी धर्म स्थली सुल्तानपुर लोधी में मनाई जायेगी। गुरूसिंग सभा (गुरुद्वारा )देवास द्वारा गुरुनानक जयंती पर सभी स्वयमसेवको का सम्मान गुरूसिंग सभा के अध्यक्ष दिलीप सिंग जुनेजा,सचिव गुरुचरण सिंग सलूजा द्वारा किया गया। दल प्रभारी श्री जोशी ने बताया कि सोनकच्छ से अर्जुन यादव,राहुल यादव, ऋतु बैरागी, प्रिया बैरागी, खातेगांव से नेहा घावरी, हाटपिपल्या से पंकज धनगर,धर्मेंद्र गॉर्ड,श्री जोशी के नेतृत्व में देवास से रवाना होंगे ।