प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना द्वारा निर्माणधीन मकान को वनविभाग कर्मचारियों तोड़ा
बदनावर-ग्राम पंचायत बोरदी के मजरे हाडियाकुड़िया में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के द्रारा बन रहे आवास की दीवारों को वनविभाग ने तोड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोरदी के मजरे हाडियाकुड़िया में मुरली पिता दयाराम को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंर्तगत आवंटित हुआ था और वो अपने बाड़े में निर्माण कर रहा था और लगभग 50 प्रतिशत मकान निर्माण हो चुका था लेकिन गुरुवार को अचानक वनविभाग के कुछ कर्मचारी आए और मकान तोड़ने लग गए और कहने लगे की तुम विभाग की जमीन पर कैसे मकान निर्माण कर रह हो ओर तोड़फोड़ कर चले गये उक्त कर्मचारियों से सम्पर्क करने पर उनका कहना है कि इन्हें रेंजर द्वारा नोटिस दे दिया गया था फिर भी ये निर्माण कर रहे वही हिदग्राही के भाई राकेश ने बताया कि वनविभाग वाले हमारे साथ पक्षपात कर रहे है हम अकेले ही नहीं मकान बना रहे है कई लोगों ने भी मकान बनाए लेकिन उन्हें कुछ नही कहा ऐसा क्यों वही दूसरे दिन वनविभाग अधिकारी ,शांताराम पाटीदार सहायक विकास विस्तार अधिकारी बदनावर एवम पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वापिस निर्माण कार्य शुरू करने को कहा लेकिन वनविभाग अधिकारीचुप्पी साधे रहे उक्त बातें वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताए सहायक विकास विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करना चाहा किन्तु सम्पर्क नही हो सका
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना द्वारा निर्माणधीन मकान को वनविभाग कर्मचारियों ने तोड़ा
623 Views