आबकारी विभाग ने की अवैध शराब की कार्यवाही
बड़वानी 21 नवंबर/कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधव सिंह भयड़िया के मार्गदर्शन में राजपुर वृत्त के ग्राम खड़किया मउ में सामूहिक दबिश के दौरान आरोपी विनाज्या पिता सुरसिंह के रिहायशी मकान से 375 पाव देशी प्लेन मदिरा, 68 बल्क लीटर एवं 8 बोतल विदेशी मदिरा 6 बल्क लीटर के तथा 42 बोतल बियर के 27.3 बल्क लीटर कुल मदिरा की मात्रा 101.3 बल्क लीटर जप्त की गई।
इसी प्रकार वृत्त अंजड़़ में गश्त के दौरान आरोपी सत्यम पिता बागसिंह निवासी अंजड़ की आर्मी होटल एवं रिहायशी मकान से व्हिस्की के 12 बोतल एवं 46 पाव विदेशी मदिरा 17.28 लीटर, बाम्बे स्पेशल व्हिस्की के 96 पाव 17.28 बल्क लीटर, बीयर के 25 केन 12.5 बल्क लीटर तथा लेमाउंट बीयर के 12 बोतल 7.8 ब्लक लीटर कुल मदिरा की मात्रा 54.86 बल्क लीटर जप्त कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए है।ं अवैध शराब की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस ध्ंाुध, सुश्री ममता भवेल, आबकारी उप निरीक्षक श्री राकेश सिंह मंडलोई, श्री बी एस जमरा, श्री शेरसिंह मोरे, श्री कमलेश बामनिया श्री के के शर्मा एवं जिले के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने की अवैध शराब की कार्यवाही
559 Views