बेटी के जन्म पर किया माता पिता और परिवार का सम्मान

579 Views

बेटी के जन्म पर किया माता पिता और परिवार का सम्मान

 

सम्पूर्ण मप्र में उभरता राठौड़ समाज मिशन द्वारा देश में लिंग अनुपात ने बढ़ते अंतर को रोकने के लिए बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सामाजिक स्तर पर एक भावनात्मक आंदोलन चलाया जा रहा है। सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन. राठौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत राठौर समाज में जिस घर बेटी का जन्म होता है उस घर जाकर उसके भाग्यशाली मातापिता और परिवार जन का सम्मान किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य यह एहसास करवाना है कि नन्ही परी के मातापिता होना गौरव पूर्ण है। और उसके जन्म से समाज में उनका मान बढ़ा है। तीन वर्षो से निंरतर जारी इस अभियान से मप्र में आज तक 420 वी नन्ही परी का सम्मान किया जा चुका है। आज ग्राम पिसनावल जिला बड़वानी में श्रीमती रूखमणी श्री प्रवीण जी राठौर के घर आई नन्हीं परी का तिलक लगा कर और उसके मातापिता व परिवार जन का पुष्पहार पहना कर, साल भेंट कर तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नन्ही परी के मातापिता के चेहरे पर ख़ुशी देखती ही बन रही थी।
साथ ही रुकमणी प्रवीण राठौड़ ने थैलेसीमिया माइनर जांच करवाने का भी लिया संकल्प।
इस अवसर पर अभियान प्रमुख राहुल राठौड़ धामनोद , सन्नी राठौड़ कालीबावड़ी, गणेश राठौड़ (माँ नर्मदा रक्तदान ग्रुप खलघाट),अशोक जी राठौड़ (सुभाष चंद्र बोस रक्तदान सेवा समिति) ,शशिभूषण जी राठौड़,योगेंद्र जी राठौड़, अमित शर्मा जी सेंधवा आदि ने नन्ही परी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »