मतदाता जागरूकता रैली में नारे लगाकर मतदाताओं को किया जागरूक
देवास, 20 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन-2018 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार 20 नवंबर को मतदान केंद्र स्तरीय पैदल रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों ने नारे लगाते हुए कहा कि “घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे”, “सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो”, “ प्रजातंत्र से बने देश महान-सब मिलकर करो मतदान”,। रैली के माध्यम से सभी मतदाताओं आगामी 28 नवंबर 2018 को अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने अवश्य के लिए प्रेरित किया गया।
प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय चन्द्रावती जाधव ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूकता करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला शिक्षा अधिकारी सी. बी. केवट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर सिविल लाइन, रामनगर, पाचुनकर कालोनी, कलेक्टर बंगला, मोती बंगला होती हुई पुनः विद्यालय में समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि रैली में विद्यालय के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली में विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हाथ में तख्तिया लेकर मतदाता जागरूकता नारे भी लगाए। प्राप्त जानकारी अनुसार उदयनगर के शासकीय कन्या हाईस्कूल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान सोनकच्छ विधानसभा में छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश चन्द्र तिवारी, बीआरसी सोनकच्छ सज्जनसिंह मालवीय, सीएमओ सीएल कैथल, बीएमओ डॉ. हेमंत गुप्ता, शिक्षकगण भी शामिल हुए। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन जिले के मतदान केंद्र पर किया गया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान का प्रतिशत बढाने तथा हर मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत मानव श्रृंखला, रैली, साइकिल रैली, बाइक रैली, दिव्यांग साइकिल रैली, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पिंक पोलिंग बूथ, मैराथन दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, चौपाल, होर्डिग्स, दीवार लेखन, नुक्कड सभाओं, सामूहिक दीप जलाकर सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्य पूरे जिले में किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली में नारे लगाकर मतदाताओं को किया जागरूक
629 Views