कलेक्टर ने दिये मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश
देवास, 17 नवंबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत जिले में 28 नवंबर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आयुक्त नगर निगम, समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं वेलफेयर अधिकारी एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं वेलफेयर अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं हेतु रैंप की व्यवस्था एवं व्हीलचेयर सुनिश्चित कराई जाए। सुगम पोर्टल से पीडब्ल्यूडी मतदाताओं हेतु निर्धारित किए गए दिव्यांग मित्र एवं वाहन के पास जारी करायें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला एवं पुरुष हेतु पृथक-प्रथक शौचालय, छाया एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन की के साथ आवश्यक सीएफएल एलईडी बल्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदान दल तथा पोलिंग एजेंट तथा पोलिंग बूथ निर्माण हेतु आवश्यक टेबल कुर्सी/बैंच की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 27 नवंबर को मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसके लिए मतदान दल 26 नवंबर को ही पहुंचेगे अत: उनके ठहरने हेतु स्थानीय धर्मशाला में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा उचित दर पर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 27 नवंबर को नियत सामग्री प्रदाय स्थल पर उचित दर पर मतदान दलों हेतु चाय, नाश्ता एवं भोजन का मीनू निर्धारित कर स्थानीय विंडो के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। खाद्य पदार्थ की नियत की गई दरों को प्रत्येक वेंडर से उनके काउंटर पर प्रदर्शित कराएं। प्रदाय की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण खाद्य विभाग के अधिकारियों से कराया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मतदान केंद्र पर मतदान दल के पहुंचने पर उनके हेतु मतदान केंद्र में पर्याप्त रजाई, गद्दा, तकिया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान दल में महिला कर्मचारी होने पर उनके ठहरने की व्यवस्था स्थानीय शासकीय कर्मचारी जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता द्वारा सुनिश्चित कराई जाये।
कलेक्टर ने दिये मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश
5,846 Views