*इदौर में मोदी की आमसभा कल* …
*18 प्रत्याशियों के साथ करेगे जनता को संबोधित*
*इंदौर* । प्रत्याशियों में जोश भरने के साथ मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी आमसभा कल होने वाली है। मोदी की सभा के जरिए भाजपा इंदौर सहित आसपास के जिलों की 18 विधानसभा सीटों तक पहुंचने की कोशिश में है। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ 18 प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमआर-10 स्थित लवकुश चौराहे पर आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा सभा में 60 से 70 हजार लोगों को लाने की तैयारी में जुटी है। कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 18 प्रत्याशियों के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री की सभा के जरिए भाजपा इंदौर की 9, देवास की पांच, उज्जैन और धार की दो-दो सीटों तक पहुंचना चाहती है। इसी कारण यहां के प्रत्याशियों को मोदी के साथ मंच पर स्थान दिया गया है।
-मोदी की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने एनवक्त पर सभा के मंच में बदलाव करवा दिया है। इसके साथ सभास्थल की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।
-डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र के अनुसार सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। सभास्थल पर 200 सीसीटीवी कैमरे व पांच ड्रोन कैमरों के साथ ही तीन डीआईजी, पांच एसपी सहित दो हजार जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
सभास्थल सहित मंच के पीछे एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। स्क्रीन के जरिए यहां मौजूद प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इदौर में मोदी की आमसभा कल*
529 Views