देवास-भारतीय जनता पार्टी की देवास विधानसभा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने 11 अक्टूबर को शहर के श्रमिक बस्तियों एवं रसलपुर में भारी जनसंपर्क के साथ घर-घर पहुंची। जहां माता-बहनो ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। विधानसभा मीडिया प्रभारी अखिलेश जोशी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान अमोना, बिंजाना, संजयनगर एवं रसुलपुर में सभा को संबोंधित करते हुए श्रीमती पवार ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आर्थिक सहायता की योजना सम्पूर्ण मप्र में चलाई है। उसका लाभ आप लोगो को मिल रहा है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हमने औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन अधिगृहण कर नए फायर वाहनो की व्यवस्था की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबो के लिए 2000 मकानो का निर्माण कार्य पूर्णतः की ओर है। वहीं इसी योजना के अंतर्गत कच्चे मकानो को तोडकर 4500 नए मकानो का निर्माण किया जा रहा है। ऐसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार द्वारा आपके लिए चलाई जा रही है। जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।