*संत श्री नारायणदास जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु ,सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा* -त्रिवेणी राजेस्थान के प्रसिद्ध संत पद्म श्री अलंकृत श्री श्री 1008 श्री नारायण दास जी महाराज के विगत दिनों अस्वस्थ्य होने के चलते उन्हें त्रिवेणी के संतों एवं अनुयायियों द्वारा जयपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था , जहाँ विगत 5 दिनों से उनका उपचार जारी है , अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है औरडॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है । इसी के चलते देश भर में उनके भक्त एवं अनुयाइयों द्वारा उनकी सेहत में सुधार हेतू प्रार्थनाएं की जा रही है शहर में महाराज श्री के अनेकों भक्त एवं अनुयायी है , इन्ही भक्तो द्वारा महाराज जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना से शनिवार को शहर के नारायणदास अस्पताल में त्रिवेणी धाम शिष्य मंडल द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया था , जिसमे उनके कई भक्तो ने हिस्सा लिया एवं महाराज श्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।
संत श्री नारायणदास जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु ,सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया*
560 Views