देवास । विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत देवास जिले में आज शुक्रवार 09 नवंबर को कुल 47 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ से 10, देवास विधानसभा क्षेत्र से 08, हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र 11, खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से 12 तथा बागली विधानसभा क्षेत्र से 06 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। अभी तक कुल 85 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने बताया कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से कमल पिता भैरूलाल, रतनलाल पिता कन्हैयालाल मालवीय, अलिखेश कुमार पिता मूलचंदजी, दीपक पिता रमेशचन्द्र मालवीय, राजेन्द्र पिता फूलचंद, प्रहलाद सिंह पिता मंदरू, मोहनलाल पिता लक्ष्मणजी, सागर पिता भागीरथ, राजेन्द्र पिता गुलाबचंद वर्मा, धर्मेन्द्र पिता मानसिंह सोलंकी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
देवास विधानसभा क्षेत्र से गायत्रीराजे पवार पति स्व. श्री तुकोजीराव पवार, कविता लोकेन्द्रसिंह, जयसिंह पिता गिरवरसिंह, साधना गोपालप्रसाद प्रजापति, नीलमसिंह जयसिंह, राजेन्द्र पिता रामबाबु, सुनील पिता रतनसिंह, एमआर अलखनाथ बम पिता शिवनारायण द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र से तेजसिंह पिता करणसिंह, राजवीरसिंह पिता राजेन्द्रसिंह बघेल, शेखर पिता रायसिंह औसारी, राधेश्याम पिता कैलाश, संतोष पिता जगदीश, मनोज पिता नारायणसिंह चौधरी, दीपक पिता कैलाश जोशी, ईश्वर पिता बद्रीलाल, ओमप्रकाश पिता राजू, हादीम अली पिता आरब अली, सज्जनसिंह पिता बापुसिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से रेवाराम पिता कचरूलाल, विनोद कुमार पिता नरसिंहदास, राजकुमारी कैलाश, अख्तर खां पिता रमजान खां, ओमप्रकाश पिता जगदीश पटेल, श्रीनिवास पिता हरिप्रसाद, कमल कुमार पिता रामप्रसाद, नूर खां मजीद खां, विजय पंवार पिता स्व. श्री एमडी पंवार, अशोक पिता राधेश्याम, संदीप पिता विष्णुप्रसाद यादव, डालु पिता रेवाराम द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
बागली विधानसभा क्षेत्र के मोजीलाल पिता कालूसिंह, तेजसिंह पिता मोरमसिंह, मुकेश कुमार पिता रामचरण, रामसिंह पिता भागीरथ औसारी, दशरथ पिता मांगीलाल एवं सुरेश पिता चैनसिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये
देवास जिले में नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 85 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये।
573 Views