542 Views
देवास जिले के अंतिम छोर के ग्राम नेमावर के युवक करण पिता अर्जुन सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी नेमावर, अपनी ही दुकान पर बीती रात फांसी लगाकर अपनी ही जिवन लिला समाप्त की,
थाना नेमावर से मिली जानकारी अनुसार रात करीबन रात्रि 7:00 बजे मृतक के पिता का फोन आता है और वो कहते हैं कि हमारे बालक ने अपनी दुकान पर फांसी लगा ली है, हम मौके पर पहुंचे तब तक उसे फांशी पर से परिजन द्वारा उतार लिया गया था,
मृतक को रात में ही शासकीय हॉस्पिटल खातेगांव लाए जहां,आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, किन कारणों से फांसी लगाई है ,इसकी तफ्तीश जारी है प्रथम दृष्टा में प्रेम प्रसंग का मामला समझ में आ रहा है,
मर्ग कायम कर मामला विचारधिन है,