580 Views
देवास, 01 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुासर विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाता अधिक से अधिक मतदान हेतु विभिन्न गतिविधियों संचालित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा अमोना में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियां ने भाग लिया तथा मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश देती हुई रंगोली को बनाया। साथ ही अपने हाथों पर “मेरा वोट-मेरा अधिकार”, “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “मेरा वोट मेरा भविष्य” जैसे नारों की मेंहदी रचाई। उन्होंने मेहंदी के माध्यम से आगामी 28 नवंबर को सभी मतदाताओं से मतदान करने का संदेश दिया।