*मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस* 0
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -उत्कृष्ट विद्यालय परिसर बड़वानी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरूवार को आयोजित जिले के इस मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे झण्डावंदन कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने वोट नाखने तूभी आना जुवानिया पर सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक कलेक्टर डाॅ. योगेश भरसाट ने उपस्थित समस्त लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ भी ग्रहण कराई।
जागो मतदाता जागो की वीडियों सीडी का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने मतदाता जागरूकता की वीडियों सीडी का विमोचन भी किया। इस वीडियों सीडी में 28 नवम्बर को मतदान करने की अपील की गई है। इस अपील का संगीतमय गायन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया है। वही सीडी कम्पोजिंग भी कम्पोजर श्री दिनेश शर्मा द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियो, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो ने सामूहिक राष्ट्रीय गान व मध्यप्रदेश गान भी गाया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमित तोमर, सहायक कलेक्टर डाॅ. योगेश भरसाट, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री विवेक पाण्डे सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, अन्यजन उपस्थित थे।
मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस*
504 Views