518 Views
देवास-कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि दिनांक 2 नवम्बर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है। 4 एवं 7 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन-पत्र नहीं लिये जायेंगे। रिटर्निंग अधिकारी समय का विशेष ध्यान रखें। नाम निर्देशन-पत्र निर्धारित दिनांकों को अपरान्ह 3.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। तीन बजे के बाद कोई नाम निर्देशन पत्र नहीं प्राप्त किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के नाम निर्देशन-पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में ही लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी नाम निर्देशन-पत्र के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें।