देवास 31 अक्टूबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन आवश्यक सहयोग करने के लिए दिव्यांग मित्रों का चयन किया गया है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेश कामदार ने बताया कि दिव्यांग मित्रों को विधानसभावार प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा दिव्यांग मतदाताओं को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए कहा जा रहा है। ये दिव्यांग मित्र दिव्यांग मतदाताओं घर से पोलिंग बूथ लाने तथा फिर घर तक छोड़ने में उनका सहयोग करेंगे, ताकि शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाता अपना मतदान कर सके।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 7051 दिव्यांग मतदाता है। दिव्यांग मतदाता की संख्या के आधार पर दिव्यांग मित्रों का चयन किया गया है। ये दिव्यांग मित्र दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर 28 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन उनको मतदान करने में सहयोग करेंगे तथा घर से पोलिंग बूथ तक लाने व फिर घर छोड़ने हेतु जरूरत अनुसार वाहन आदि की व्यवस्था भी कराएंगे।
मतदान में सहयोग के लिए दिव्यांग मित्रो को प्रशिक्षण दिया।
488 Views