505 Views
02 नवंबर से प्रारंभ होगी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया
देवास, 31 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने एवं नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराये। आयोग द्वारा प्रदान की गई रिटर्निंग ऑफिसर्स हैण्डबुक का भलीभांति अध्ययन कर नामांकन प्रक्रिया की सभी बारीकियों को अच्छी तरह समझ लें।