कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी अशोक मालवीय निलंबित
हरदा 27 अक्टूबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी श्री अशोक मालवीय को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री मालवीय का मुख्यालय तहसील कार्यालय हरदा की कानूनगो शाखा रहेगा।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख निलंबित
हरदा 27 अक्टूबर 18/आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग, होशंगाबाद श्री उमाकांत उमराव ने कलेक्टर हरदा श्री एस. विश्वनाथन के प्रतिवेदन पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक भू-अभिलेख हरदा श्री शैलेष सिंह को निलंबित किया है। श्री सिंह की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र 135 हरदा तहसील खिरकिया क्षेत्र में लगाई गई है। 23 अक्टूबर को जिला कांटेक्ट सेन्टर हरदा से सीवीजिल एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायत को उड़नदस्ता टीम खिरकिया को स्थानान्तरित किये जाने के फलस्वरूप श्री सिंह उड़नदस्ता टीम में उपस्थित नहीं पाये गये, सीवीजिल एप्लीकेशन इंस्टाल किये जाने में असमर्थता जताई तथा जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा एप्लीकेशन श्री सिंह के मोबाईल पर इंस्टाल किये जाने के पश्चात गोपनीय पिन प्राप्त किये जाने हेतु सम्पर्क किये जाने पर मोबाईल रिसिव नहीं किया गया। उन्होने सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सिंह का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बैतूल में नियत किया है।
कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी अशोक मालवीय निलंबित
585 Views