मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी कक्ष का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

507 Views

मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी कक्ष का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

हरदा 27 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर निगरानी रखने के लिये कलेक्टर कार्यालय में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी कक्ष का आज औचक निरीक्षण कर क्रियान्वित कार्यो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट में संचालित हो रही एमसीएमसी प्रकोष्ठ का जायजा लेते समय कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने लोकल केबल चैनलों पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष में सम्पादित हो रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे माॅनीटरिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है। एम.सी.एम.सी. कक्ष में समाचार पत्रों की भी माॅनीटरिंग कर विज्ञापन सस्पेक्टेड पेड न्यूज के साथ ही विज्ञापन और आदर्श आचरण संहिता उलंधन संबंधी समाचारों का संकलन कर निर्वाचन कार्यालय भेजने की किया जा रहा है। कक्ष में टी.व्ही. चैनलों एवं समाचार पत्र-पत्रिकाओं की माॅनीटरिंग हेतु तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल. कोचले एवं एमसीएमसी का स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »