आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रितिका जैन को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा*

595 Views

मनावर -प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोन्द्री बाई उम्र 60 साल की आयु होने पर सेवा निवृत्त होकर सेवा अवधि समाप्त हो रही थी जिसको लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोन्द्री बाई ने अपनी 2 साल की सेवा अवधि और बड़वाने के लिए मनावर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रितिका जैन से निवेदन किया था। जिसके बदले में सुपरवाइजर रितिका जैन द्वारा बोन्द्री बाई से दो साल की सेवा अवधी बढ़ाने के लिये ₹20000 की मांग की गई थी जिसकी पहली किस्त 5 अकटुम्बर को रु दो हजार व् दूसरी क़िस्त दो हजार की 18 अकटुम्बर को दे चुकी थी जबकि शाशन द्वारा 2 वर्ष की कार्य अवधि पहले ही बड़ा दी गई थी।
जिसकी शिकायत 5 अकटुम्बर को फरियादी बोन्द्री बाई ने पुलिस अधीक्षक महोदय विरेन्द्र सिंह जी धार से की थी इसी शिकायत के आधार पर एस पी महोदय द्वारा लोकायुक्त इंदौर को सूचना देकर घटना से अवगत करवाया गया था जिसके आधार पर लोकायुक्त इंदौर द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रितिका जैन को छः हजार की रिश्वत लेते हुए आज 25 अकटुम्बर को रंगे हाथ पकड़ा गया विदित हो उक्त आंगनवाड़ी सुपर वाइजर वर्तमान भा ज पा मंडी अध्यक्ष गंधवानी की बहू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »