*रोचकता से भरपूर शोशल मीडिया कंटेंट के जरिये वोट के महत्व को समझा रही है जिले की निर्वाचन इकाई ।*
*आमु आखा माण स्या , काका बाबा नु पोरिया वोट नाखने चालसु “**
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -मतदाता को अपने मत महत्व समझना ही चाहिए , इस महत्व पर प्रकाश डालने हेतु चुनाव आते ही निर्वाचन विभाग स्विप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है जिससे चुनाव में मतदाता भागीदारी के प्रतिशत में निरंतर वृद्धि हो , आज के दौर में जहाँ शोशल मीडिया से समाज का कोई भी वर्ग अछूता नही रह है , विशेषकर वयस्क लोगो की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी तकनीकी दुनिया के व्यापक असर देखने को मिल रहे है ।
दुष्परिणामो को नजरअंदाज कर यदि तकनीक का उपयोग उसके केवल उसके सकारत्मक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जाए तो सार्थक परिणाम आने में देर नही लगती । इसी उद्देश्य के साथ निर्वाचन कार्यालय बड़वानी ने रचनात्मकता के साथ इसके सकारत्मक प्रयोग की दिशा में कदम बढ़ाया है , इन दिनों विभाग द्वारा शोशल मीडिया कंटेंट के रूप में आगामी चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिएतरह तरह के फोटो एडिटिंग , वीडियो एडिटिंग के जरिये संदेश दे रही है कि मतदाता अपने मत का महत्व समझे और चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर अच्छी सरकार चुनने में भूमिका निभाये ।
*आमु आखा माणस्या काका बाबा नु पोरिया , वोट नाखने चालसु*
निर्वाचन कार्यालय बड़वानी द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के मद्देनजर आदिवासी बोलियो में फ़िल्म कंटेंट फोटोस के साथ जोड़कर वोट डालने की अपील के वीडियो इन दिनों शोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जा सकते है । आदिवासी समाज मे भी विगत दिनों शोशल मीडिया का महत्व बढ़ा है , ओर समाज का फिल्मो से प्रेम जगजाहिर है इसी के मद्देनजर इन दोनो चीजो को मत के महत्व को समझाने के लिए निर्वाचन आयोग ने रचनात्मकता दिखाई है जो काबिले गौर है । जिसमे फिल्मो के पात्रों के साथ आदिवासी बोलियो में टेक्स्ट मेसेज जोड़कर इन फ़ोटो को वायरल किया जा रहा है । हाल ही में जारी हुए एक फोटो में मशहूर फिल्म लगान के पात्रों के साथ आदिवासी बोली में मेसेज जारी किया गया कि ” *आमु आखा माण स्या , काका बाबा नु पोरिया वोट नाखने चालसु “* जिसे क्षेत्र में काफी सराहा जा रहा है और मैसेज को वायरल किया जा रहा है ।
रोचकता से भरपूर शोशल मीडिया कंटेंट के जरिये वोट के महत्व को समझा रही है जिले की निर्वाचन इकाई ।* *आमु आखा माण स्या , काका बाबा नु पोरिया वोट नाखने चालसु “**
413 Views