*साई मंदिर में विजयादशमी पर साई शताब्दी महोत्सव मनाया*
(देवेन्द्र जैन)
कुक्षी | साई सेवा समिति द्वारा विजयादशमी पर नगर में श्री साई समाधी शताब्दी महोत्सव मनाया गया, जिसमें प्रातः 6 बजे बाबाश्री का अभिषेक प्रातः 8 बजे साई चेतना भजन मण्डल द्वारा भजनों, की प्रस्तुति प्रातः 10 साई पालकी मंदिर से प्रारंभ होकर पुनः साई मंदिर में समापन प्रातः 11बजे साई महाआरती प्रांरभ होकर दोपहर 12 बजे बाबाश्री को छप्पन भोग के साथ खिचड़ी ओर नुक्कती का महाप्रसादी का वितरण किया गया |
साई भक्तो द्वारा सम्पूर्ण मंदिर को सजाया गया था इस अवसर पर ऊँ साई श्री साई के धुन से साईमय में भक्त झुम रहे थे मंदिर परिसर में साई भक्तो नृत्य करते हुए आतिशबाजी कर थे सम्पूर्ण मंदिर परिसर साईमय हो गया समिति के संरक्षक रमेश धाड़ीवाल ब्रदीलाल अग्रवाल, सत्यनारायण सेन, विनय खामगांवकर, मुन्नालाल वर्मा, बद्री ब्रजवासी, अनिल वर्मा, वीरेंद्र त्रिवेदी, गणपत राजा चौहान, प्रेम नामदेव, बलराम सेन, कमल पंडित, रामेश्वर, राकेश नरु, संजय पाटीदार, दिलीप परिहार, अभिकुंज शिन्दे, मुकेश माली, मदन सोनी, नंदकिशोर जोशी, अनिल पाण्डे, गोरव धाड़ीवाल राजेश धाडीवाल, सुबोध खामगांवकर आदि का सहयोग सराहनीय रहा
साई मंदिर में विजयादशमी पर साई शताब्दी महोत्सव मनाया*
446 Views