विरूपण के लिए संबंधित विभाग के जिला अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार – कलेक्टर श्री तोमर*

409 Views

*विरूपण के लिए संबंधित विभाग के जिला अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार – कलेक्टर श्री तोमर*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* /विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण सहिता लागु हो गई है। इसके तहत शासकीय कार्यालयों के अंदर आदर्श आचरण सहिता के प्रावधानो का पालन कराने एवं बाह्य दीवारो पर सम्पति विरूपण के तहत कार्यवाही कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के जिला अधिकारी की भी होगी । इसलिए समस्त विभाग के जिला अधिकारी एक बार पुनः सुनिश्चित कर ले कि उनके विभाग के ग्राम स्तर तक की शासकीय सम्पति पर ऐसा कोई नारा या पोस्टर नही लगा है जो आदर्श आचरण सहिता के उल्लंघन में आता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने शनिवार को समस्त जिला अधिकारियो की बैठक में उक्त निर्देश पुनः दिये । उन्होने स्पष्ट किया कि यदि स्कूलों में सम्पति विरूपण या आदर्श आचरण सहिता के उल्लंघन की कोई सूचना प्राप्त होती है तो इसके लिये सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार माने जायेंगे जबकि स्वास्थ्य विभाग के किसी भी संस्था में उल्लंघन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिम्मेदार माने जायेंगे ।
इसके साथ ही कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारियो को भी निर्देशित किया कि वे ग्रामों में स्थापित अपने शासकीय संसाधनो का अवलोकन एक बार पुनः करा ले । जिससे आदर्श आचरण सहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में न होने पाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »