“धु धु कर जल उठा 71 फ़ीट का बुराई का प्रतीक “* *”मंत्री आर्य , सहित हजारो की संख्या में लोग बने साक्षी “* *दिनेश गंज एकता संगठन एवं कॉटन व्यापारी एसोसिएशन का था रावण दहन कार्यक्रम*

420 Views


सेंधवा -ऐतिहासिक आतिशबाजी , 71 फ़ीट का रावण का पुतला , ओर सूर्पनखा का पुतला , साथ ही भव्य राम दरबार ढोल ताशों के साथ , मंत्री आर्य सहित हजारो के संख्या में लोग , ओर पूरा प्रशासन ये नजारा दिनेश गंज एकता संगठन एवं कॉटन व्यापारी एसोसिअशन कि ओर से दहशरा मैदान पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान था ।
दशहरे की रात करीब 2 घंटे शिवाकाशी से लाये गए विशेष फटाकों की आतिशबाजियों के साथ शाम करीब 7.30 बजे जैसे ही राम ने बुराई के प्रतीक रावण को आग लगाई , तो धु धु कर कुछ ही मिनटों में अहंकारी रावण का अहंकार राख में तब्दील हो गया । रावण दहन के बाद मौजूद सभी लोगो ने एक दूसरे को बधाइयां प्रेषित की और परम्परानुसार छोटी बिजासन माता के दर्शन अपने अपने परिजनों , रिश्तेदारों के यहाँ बधाइयां लेकर मिलने पहुचे । इसके पूर्व राम दरबार की झांकी को ढोल ताशों बेंड बाजो के साथ भजनो की धुन पर थिरकते युवाओ द्वारा सजीव झांकी को दशहरे मैदान पर लाया गया फिर राम ने रावण को आग लगा कर रावण दहन सम्पन्न किया ।
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य , विधायक प्रतिनिधि विकास आर्य , भाजपा वरिष्ठ नेता संजय यादव , न पा अध्यक्ष बसंती बाई यादव , न पा विधायक प्रतिनिधि अरुण चौधरी , भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ,रम्मू काका , सुरेश गर्ग ,आशुतोष शर्मा , श्याम चौधरी , नरेंद्र तिवारी , कॉटन एसोसिएशन के पदाधिकारी , एवं हजारो की संख्या में ग्रामीण तथा शहरी लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »