माता की विदाई में रमा शहर…चल समारोह में उमड़ा जनसैलाब।

388 Views

देवास-नवरात्री समापन के दौर में शहर में आज माता विसर्जन का शानदार चल समारोह निकाला गया। जिसमें माता की विदाई में मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो।

सबसे पहले खेड़ापति मन्दिर पर प्रतीकात्मक रूप में माँ तुलजा भवानी व माँ चामुंडा माता जो कि रथ में विराजित थी उनकी पूजा अर्चना कर आरती की गई जिसके बाद नगर में विभिन्न समितियों द्वारा बनाई गई झांकियो के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

दोपहर से शुरू हुआ ये कारवाँ अपने आप मे भक्ति और आस्था की कहानी स्वयं कह रहा था।एक के बाद एक माता की आकर्षक और मनमोहक झांकिया निकल रही थी ।और सड़क के दोनों ओर खड़े लोग माता की एक झलक निहार कर बिदाई दे रहे थे।

झाकियों के मार्ग में दोनों ओर जगह जगह भंडारे के स्टाल लगे हुए थे जहाँ से श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हुए चलते जा रहे थे। झांकियों के आगे विभिन्न अखाड़ो के कलाकार करतब दिखाते हुए लोगो का मन मोह रहे थे।

झांकियो का ये सिलसिला देर शाम तक युही चलता रहा इस दौरान पुलिस प्रशासन ने शानदार व्यवस्था को अनजान देकर इस चल समारोह में अपनी महती भूमिका निभाई।

गौरतलब रहे कि देवास में चल समारोह निकालने की वर्षो पुरानी परंपरा है। हर वर्ष की तुलना में इस बार समारोह में झांकियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस बार कुल 55 सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समितियों की झांकिया चल समारोह में सम्मिलित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »