देवास 19 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीकांत पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थियों को अब संषोधित प्रारूप-26 में शपथ पत्र देना अपेक्षित है। निर्वाचन लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग द्वारा यथा उपबंधित प्रारूप भरेगा और इस प्रारूप में यथापेक्षित सारा ब्यौरा आवष्यक रूप से देना होगा। अभ्यर्थी के विरूद्ध लंबित अपराधिक प्रकरणों की जानकारी फार्मेट सी-1 में अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख से दो दिन पहले तक कम से कम तीन बार जिले में सर्वाधिक प्रसारित होने वाले समाचार-पत्रों एवं स्थानीय चैनलों में प्रसारित कराना होगा। संबंधित राजनैतिक दल सूचना को अपनी वेबसाइट पर डालने हेतु बाध्य होंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के सामान्य निर्देशों का पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के चेक पोस्टों के साथ सी.सी.टी.व्ही. कैमरों द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।
उन्होनें मतदाता जागरूकता की भी जानकारी देते हुये कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये पोलिंग सेन्टर भी बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे है। आदर्श मतदान केंद्र के साथ ही पिंक बूथ भी बनाये जाएंगे, जिनमें समस्त कर्मचारी महिलायें ही रहेंगी तथा इन बूथों में पिंक कलर का उपयोग किया जायेगा। इस दौरान मतदान से संबंधित अभ्यर्थियों एवं दलों से संबंधित अन्य जानकारियों से भी अवगत कराया गया। इसी तरह जिन मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है, उसमें दिव्यांग मतदाताओं के लिये अतिरिक्त बूथ बनाये जायेंगे, जिसमें उनकी मदद के लिये कर्मचारी नियुक्त रहेंगे तथा उन्हें कतार में नहीं लगना पड़ेगा।
कलेक्टर ने बताया कि मतदान संबंधी अन्य समस्त व्यवस्थायें तेजी से की जा रही है और वीडियो टीम सहित अन्य टीमों का गठन किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि स्वीप अभियान के तहत आम मतदाताओं के अलावा महिला मतदाताओं, दिव्याग मतदाताओं, वृद्ध एवं सीनियर सिटीजन को भी मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के तहत् रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक लगाई जाने के कार्य किये जा रहे है। साथ ही मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 28 नवंबर को होने वाली मतदान के लिए भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत् आवश्यक सहयोग प्रदान कर शांति एवं निष्पक्ष व निर्भीक मतदान कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।
अभ्यर्थियों को संशोधित प्रारूप-26 में निर्धारित प्रपत्र में देनी होगी जानकारी
522 Views