देवास/पुंजापुरा-बरझाई घाट पर गुरुवार सुबह 10 बजे ईट से भरा ट्रक के पलटने से बागली-पुंजापुरा मार्ग पुर्ण रुप से बन्द रहा । बाइक सवार बडी मशक्कत के बाद निकले ।गुरुवार सुबह उज्जैन से पुंजापुरा ईट भरकर आ रहा ट्रक क्रमाक एम पी 09 के डी 0238 कें चालक आत्माराम पिता मांगीलाल ने बताया की धाट के पास भैरुबाबा मंदिर पर अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गये।जिसके कारण ट्रक रोक नही पा रहा था उतार में अचानक तेजी से चलने लगा मंदिर की बाउड्री पर ट्रक टकराया और पलट गया । दुर्धटना मे कोई जनहानी तो नही हुई। लेकिन ट्रक बीच रास्ते पर पलटने से दोनो तरफ से यातायात अवरुद्व रहा । जिसके कारण सुबह 10 से शाम 5 बजे तब यातायात पुर्ण रुप से अवरुद्व रहा कुछ ईट रास्ते से हटाई एंव जेंसीबी की मदद से कुछ मार्ग प्रारम्भ हुआ उसके बाद छोटे चार पाहिये वाहन का निकलना प्रारम्भ हुआ । मार्ग अवरुद्व होने के कारण पुंजापुरा,इन्दौर,देवास मार्ग के यात्रीयो को काफी परेशानी का सामना करना पडा । मार्ग अवरुद्व होने के कारण अधिकांश देवास-इन्दौर जाने वाले वाहन पुंजापुरा में ही खडे रहे । बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान ने बताया की मार्ग अवरुद्व होने के कारण पुंजापुरा,उदयनगर, कांटाफोड जाने वाले वाहनो को बागली ही रोक गया ताकी धाट में जाम जैसी स्थिति नही बने ।
ट्रक पलटने से मार्ग में आवागमन बन्द रहा।
416 Views