502 Views
लक्ष्मण जाधव
देवास-नवरात्री के अंतिम दिन आज माता टेकरी पर भक्तो का मानो मेला लगा हुआ हो।आस पास के दूर दराज इलाको से आज भक्तो की काफी आवाजाही रही।कोई नङ्गे पाँव माता के दर्शनों को आया तो कोई घुटनो के बल चलकर तो कोई लेटकर जिसकी जैसी आस्था और मन्नत वैसा ही माता का दीदार।आज रात को भारी भीड़ को देखते हुए स्थानिय लाल गेट से ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ा ताकि श्रद्धालुओ को आने जाने में कोई परेशानी नही हो।
जैसा कि विदित है कि पूर्व में दर्शनार्थियों की संख्या का आंकड़ा लगभग 7 लाख को पार कर चुका था जो कि दर्शाता है कि आज के इस आधुनिक मॉर्डन युग मे आस्था और भक्ति के आगे सबकुछ शून्य है।
क्या बच्चे क्या बुजुर्ग क्या युवा हर वर्ग के लोग माँ की एक झलक के लिए घण्टो लाइन में खड़े रहकर दर्शनों का इंतजार कर रहे है।