माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कालूखेडी तालाब पर होगा

460 Views
देवास। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में हुए निर्णय अनुसार माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब पर ही होगा। मीठा तालाब पर जो प्रतिमाए लाई जाएंगी उन्हें कालूखेडी तालाब पर विसर्जन हेतु भेजा जावेगा। मीठा तालाब पर आने वाली प्रतिमाओं को पानी के छींटे देकर ससम्मान ट्रकों के माध्यम से लेजाकर कालूखेडी तालाब में विसर्जित किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा कालूखेडी तालाब पर प्रतिमाओं के विसर्जन की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये जिसमें विद्युत व्यवस्था, जनरेटर, टेंट, माईक, तखत आदि की व्यवस्था की जाएगी। 20 अक्टूबर को मीठा तालाब पर एवं कालूखेडी तालाब पर प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक व 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक तथा रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक तीनों शिफ्टों में निगम के तकनीकी यंत्रियों सहित सक्षम अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर उन्हें प्रतिमाओं के विसर्जन की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। आयुक्त द्वारा मण्डुक पुष्कर के पास धरना स्थल, इटावा बस स्टेण्ड पर, विकास नगर, जवाहर चौक पर प्रतिमाओं के संग्रहण हेतु कर्मचारियों की तैनाती प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक की गई है। निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री इंदु प्रभा भारती, आर एस केलकर के निर्देशन में तैनात कर्मचारी कार्य करेंगे। आयुक्त द्वारा आज 19 अक्टूबर शुक्रवार को कालूखेडी तालाब पर प्रतिमा विसर्जन हेतु निगम के सहायक यंत्रियों मो. हनीफ शेख, आसीम शेख एवं कर्मचारियों की ड्यूटी प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »