569 Views
देवास, 17 अक्टूबर 2018/ पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह द्वारा तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी 4-4 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। बंदी बनाने के लिए सूचना देने वालों को यह इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।
जारी आदेश अनुसार फरार आरोपी संदेही देवेंद्र पिता जयसिंह सेंधव निवासी ग्राम जामली थाना सोनकच्छ, मांगीलाल पिता पुंजीलाल निवासी गंजपुरा सोनकच्छ तथा एक अज्ञात फरार आरोपी पर उक्त इनाम की उद्घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ने बताया कि उक्त फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करवाएगा या बंदी बनाए जाने के लिए सूचना देगा या बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत बल का प्रयोग कर बंदी बनाएगा या बंदी करेगा, उसे पुलिस रेग्युलेशन अनुसार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। एक से