देवास। विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर श्री संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 16 अक्टूबर 2018 को समस्त वृत्तों में अवैध मदिरा, के कुल 09 प्रकरणो में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के पंजीबद्ध किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त प्रकरणों में 10 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा, 49 पाव देशी मदिरा जप्त किया गया। उक्त समस्त कार्यवाहियां अपने अपने क्षेत्रों में आबकारी उपनिरीक्षको सुश्री राजकुमारी मंडलोई, सुश्री शालिनीसिंह, श्रीमती निधि शर्मा, श्री महेश पटेल, श्री संदीप सिंह चैहान, श्री प्रेमनारायण यादव तथा स्टाफ द्वारा की गई।
उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
10 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब व अन्य जप्त
601 Views