तीन दिवसीय सिंधी डांडिये का समापन 

555 Views
तीन दिवसीय सिंधी डांडिये का समापन 
देवास। सिंधी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सिंधी डांडिये का समापन महाराज विक्रमसिंह पवार, सभापति अंसार एहमद पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, मनीष सेन, अर्जुन यादव, राजेश यादव, धर्मेन्द्रसिंह बैस , सिक्ख समाज के गुरूचरण सलूजा, हरजीत खनूजा, रोमी मल्होत्रा, इंदरजीत जुनेजा एवं वरिष्ठों आतिथ्य में हुआ। 
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भी समाजजनों के साथ में गरबा किया। प्रतिभागियों को शील्ड का वितरण समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा द्वारा समाज में एकरूपता लाने का यह सफल सराहनीय प्रयास है। मुझे आशा है कि समाज अध्यक्ष इसी तरह से समाज को एक सूत्र में पिरोये रखेंगे। आपके इस कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा तथा खूब आनंद आया। 
महिला मण्डल अध्यक्ष रितु लालवानी, युवा समिति अध्यक्ष जीतु पमनानी पंचायत कार्यकारिणी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अंत में सचिव अशोक पेशवानी ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीश खानचंदानी ने दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »