देवास जिले कि सतवास तहसील के ग्राम सुंद्रेल में नवरात्रि पर्व पर जन जननी मां सुंदरेश्वरी अंबे माता मंदिर पीपल चौक चौराहा सुंद्रेल मे बालिकाएं गरबे कि प्रस्तुति दे रही हैं जय श्री गणेश मित्र मंडल सुन्द्रेल पीपल चौक चौराहा के तत्वाधान में मनाया जा रहा है धूमधाम से नवरात्रि उत्सव का यह पर्व बालिकाओं द्वारा स्वच्छता के ऊपर से भी संदेश देकर ड्रांस किया गया समिति सदस्य मुकेश जोशी सुन्द्रेल ने बताया कि हम नवदुर्गा उत्सव का यह 37 व वर्ष बड़े धूमधाम से मना रहे हैं पूरे नगर सहयोग से नवदुर्गा उत्सव मनाया जाता है पूरे 9 दिनों तक सुबह शाम हजारों की तादात में कन्या भोजन होता है जो हमारे यहां के नागरिक हैं वहां सुबह शाम अपनी अपनी तरफ से कन्या भोजन का आयोजन रखते हैं कन्या भोजन के बाद रात्रि में यहां पर सांस्कृतिक आयोजन भी रखे जाते हैं जिस में धूम धाम से आरती का कार्यक्रम आरती के बाद गरबे का कार्यक्रम होते हैं गरबे में प्रतिदिन यहां पर बाहर से कन्नौद खातेगांव सतवास कांटाफोड़ से टीम आती है और अपनी अपनी प्रस्तुति देती है व हजारों रुपए का इनाम जीत कर जाती है सुंदरेश्वरी महिला मंडल के द्वारा भी सांस्कृतिक आयोजन भी किया जाते हैं उनके द्वारा प्रतिवर्ष 101 मीटर कि चुनरी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली जाती है सप्तमी के दिन छप्पन भोग का आयोजन पूरा नगर के द्वारा लगाया जाता है महाअष्टमी के दिन नगर द्वारा रात्रि जागा किया जाता है अगले दिन नवदुर्गा उत्सव समिति सुंद्रेल पीपल चौक के द्वारा हवन का आयोजन रखा जाता है जिसमें 21से 51 जोड़ें मंदिर के सामने बैठते हैं और वह हवन का पुण्य लाभ लेते हैं इसके पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी लोग मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं और बड़े धूमधाम से मां का जुलूस निकाला जाता है और विसर्जन किया जाता है।
चुनरी यात्रा के साथ माँ सुन्दरेश्वरी को छप्पन भोग लगाया।
562 Views