इंदौर की लुटेरी गैंग पकड़ाई।5 महीने पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।

627 Views

देवास/कन्नौद- विगत 8 जून को हुई बस लुट का खुलासा एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने टीआई अमित सोनी की उपस्थिती मे 5 माह पूर्व हुई लूट का खुलासा पुलिस थाना कन्नौद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे किया।घटना 8 जुन 2018 को फरयादी मनोज पिता रमेश नि.इदौर जो बसो के चेसिस की कानबई मे ड्राइवरी करता है जो घटना दिनाक को भिवंडी महाराष्ट्र से अपने साथियों के साथ बस की चेचिस लेकर छतरपुर जा रहा था। जो रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा लिफ्ट के बहाने गाड़ी में सवार होकर पानी गांव के आगे दावत जंगल में ले जाकर मनोज पिता रमेश निवासी इंदौर के साथ मारपीट कर उसके मुंह पर टेप चिपका कर हाथ पैर बांधकर बस में पटक दिया और नई टाटा बस को लूट कर बस के 6 टायर मोबाइल नगदी ₹2000 व बैग ले गये।ड्राइवर और बस को पानीगांव के पास जंगल में छोड़ दिया।जिसकी रिपोर्ट फरियादी मनोज पिता रमेश निवासी इंदौर ने पुलिस थाना कन्नौद में कराई पुलिस ने अपराध धारा 394 मे कायम कर जांच में लिया तथा अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई।पुलिस को जांच मे पता चला कि इंदौर तरफ से ड्राइवर ही इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। उस आधार पर बदमाशों की तलाश में पुलिस ने आरोपी विनोद उर्फ गप्पु पिता कैलाश विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी प्रजापत नगर इंदौर, प्रेम सिह उर्फ छोटू पिता मानसिंह डाबी 40 साल निवासी वल्लभ नगर इंदौर मनोज विश्वकर्मा पिता कैलाश 24 साल निवासी प्रजापत नगर इंदौर अजय बारिया पिता देवकरण बारिया 24 साल निवासी इंदौर दीपक विश्वकर्मा उर्फ रोहित पिता कमल विश्वकर्मा 23 साल निवासी इंदौर अजय पिता ताराचंद राठौर निवासी इंदौर अनिल उर्फ लाला पिता मोहन सिंह चौहान निवासी इंदौर राजेंद्र सैधव पिता हरि सिंह निवासी मान पीपलिया को गिरफ्तार कर लूट का माशूका लगभग ₹1,5000 का जिसमें 10 टायर मोबाइल लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अल्टो कार को बरामद किया गया आरोपी अल्टो कार में सवार होकर आगे पीछे मुखबीरी व रैकी भी करते थे आरोपीयो का लीडर अनिल उर्फ़ लाला है पूछताछ में खुलासा किया कि मेरे साथी सवारी बनकर तेजाजी नगर ब्रिज के पास इंदौर बायपास रोड पर बस को रोक कर बैठे थे सुनसान जगह पर ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर मारपीट कर वाहन को बिजवाड़ पानीगांव के जंगल में बस को रोककर टायर खोल उतार लिए आरोपी द्वारा इंदौर क्षेत्र की अन्य वारदातें भी कबूल की गई।जिसमें दो आईसर लोडिंग नई चेचिस व एक आइसर लोडिग ट्रक बिना रजिस्ट्रेशन व एक आईसर एम एच 05 ए एम 1572 शामिल है ।पुलिस की गठित टीम मे थाना कन्नौद के उप निरीक्षक एमएस गौड़ उप निरीक्षक प्रमोद कश्यप लोकेश सिह आरक्षक हरेंद्र ठाकुर दीपक कलमोदिया देवेंद्र ठाकुर प्राण सिंह रविंद्र अवधेश सिंह महेंद्र की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »