बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत एक युवती घायल।

595 Views

सेंधवा.

शारदीय नवरात्रि में दूर दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाइक एवं अन्य वाहनों से मां बड़ी बिजासन के दर्शन करने पहुंच रहे है। मंगलवार को जुलवानिया के पास स्थित सांगवी नीम गांव से 15 बाइक पर श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जामली के पास सामने चल रही बस से बाइक टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हुए। जिसे हाइवे एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना का कारण अज्ञात बता रही है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

घटना में घायल युवती संजना पिता टेनसिंह 21 निवासी सांगवी नीम ने बताया वह गांव के मुकेश उर्फ पप्पू पिता बंसीलाल 22 एवं गोलू पिता इडू के साथ बाइक पर गांव से बिजासन जा रहे थे। सामने चल रही बस से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बाइक पप्पू चला रहा था। घटना में पप्पू और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। संजना को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। पैर फ़्रैक्चर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर घायल संजना और मृतक पप्पू एवं गोलू के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संजना से जानकारी ली। इस दौरान पप्पू की मां और बड़े भाई का रो रोकर बुरा हाल था। गांव से 15 बाइक पर श्रद्धालु मां बड़ी बिजासन के दर्शन करने के लिए निकले थे। तबी घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वही मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले तीन युवतियां संजना के पास पहुंची थी। वह रो रोकर संजना को किसी बात पर डाट भी रही थी। बाद में तीनों युवतियां कही चली गई। संजना ने बताया तीनो युवतियां उसके गांव की  है। मृतक पप्पू के पिता बंसीलाल ने बताया उनका बेटा पप्पू बड़वानी कॉलेज में बीए सेकंड ईयर में पढ़ रहा था। उसका बड़ा भाई घर पर खेती कार्य करता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। दोनों के शवों का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर छा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »