538 Views
तीन दिवसीय सिंधी डांडिये की धूम
देवास। नवरात्रि के पावन पर्व के अंतर्गत सिंधी समाज द्वारा तीन दिवसीय सिंधी डांडिये का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में अतिथि के रूप मेंं विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन ने उपस्थित होकर गरबोंं का आनंद उठाया।
समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, महिला मण्डल अध्यक्ष रितु लालवानी, युवा समिति अध्यक्ष जीतु पमनानी की ने बताया कि कार्यक्रम में लकी ड्रा निकाले जा रहे है तथा पुरस्कारों का वितरण किया जा रहा है। विधायक श्रीमंत राजे ने गरबो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकता के सूत्र में पिरोते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन गरबों में भाग लेकर माता की आराधना कर रहे हैं। सचिव अशोक पेशवानी ने समाजजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीश खानचंदानी ने दी।