देवास ।आज सुबह 11बजे के लगभग जिला न्यायालय के प्रांगण में कालोनाइजर दीपक गर्ग ओर उनके पिता मन्नुलाल गर्ग ने अभिभाषकों से हुज्जत की,हुज्जत विवाद मे बदली विवाद इतना बढ गया कि रिवाल्वर तक निकल गई, बताया जा रहा है कि वकीलों के चैम्बर पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । पूर्व में बार काउंसिल अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी को दो बार अध्यक्ष पद से विमुक्त किया गया और आज चैम्बर निर्माण स्थान के पास तार फेंसिंग को लेकर बार एसोसिएसन अध्यक्ष और पंप संचालक दीपक गर्ग आमने सामने हो गए । विवाद के दौरान पथराव की घटना हूई जिसमें फिलहाल किसी के चोटिल होने की सूचना नही है । वही बार एसोसिएसन अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने सिवील लाइन थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई । सूर्यवंशी ने बताया कि दीपक गर्ग ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए उन पर लायसेंसी पिस्टल से जान से मारने का प्रयास किया वही अगर यदि अन्य अभिभाषक नही होते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी ।
न्यायालय तथा पंप के मध्य स्थित यह भूमि दीपक मन्नुलाल गर्ग अपनी निजी भूमि बताते हैं। बहरहाल थाना प्रभारी विवेक कनौड़िया ने घटना का मौका मुआयना कर अनूसूचित जाति जनजाति धारा 3(1) द,3(1)घ आर्मएक्ट 25,27,34,तथा धारा 294, 506 के तहत अपराध पंजीबध्द किया है । वही दीपक गर्ग ने इस बारे में अभी तक कोई जवाब नही दिया है । दीपक गर्ग के पिता से जब इस विषय में मिडिया ने बात की तब उन्होनें बताया कि जिला न्यायालय के पास उनके परिवार की जमीन है । पास ही वकीलों के चैम्बर बन रहे हैं लेकिन बाउंड्रीवाल पर फेंसिंग होने के कारण उक्त फेंसिंग खोल दी गई थी लेकिन आज फिर से सूर्यवंशी और ठेकेदार के साथ 15-20 लोग आये और उन्होंने फेंसिंग तोड़ते हुए मेरे पुत्र दीपक के साथ झूमाझटकी की और साथ ही लायसेंसी बंदूक पर मन्नुलाल गर्ग ने कहा कि दीपक के पास कोई बंदूक नही है। इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी विवेक कनौजिया ने लायसेंसी बंदूक की बात दीपक गर्ग से की तो वह कुछ बताने को तैयार नही थे। इसके अलावा पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने की बात पर साफ साफ बोल गये कि कैमरे कुछ दिन से बंद है । पंप संचालक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली कि पंप पर लाखों रुपये की आवक जावक होती है, इस स्थिति में यदि कोई बड़ी घटना हो जाए तो कैमरे भी रामभरोसे ही रहेंगे।