देवास, – विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत संचालित स्वीप अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को 15 अक्टूबर को जिले भर में जिला स्तर से लेकर विकासखंड व बूथ लेवल तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
देवास जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भारत के नक्शे के रूप में खड़े होकर विशाल मानव श्रृंखला बनाई। पुलिस परेड ग्राउंड में देवास जिले के नक्शे की आकृति में छात्र-छात्राओं ने विशाल मानव श्रृंखला बनाई। इसी तरह तुकोजीराव पवार स्टेडियम में मध्यप्रदेश की आकृति में मानव श्रृंखला बनाई गई। यहां भारत निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह की भी आकृति बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो”, “आपका मतदान- लोकतंत्र की शान”, आदि नारे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने कहा कि युवा मतदाता स्वयं तो अपने मताधिकार का उपयोग करे ही दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा आज जो मानव श्रृंखला बनाई गई है, वह मतदाताओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के अलावा स्वच्छता अभियान का भी संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मानव श्रृंखला बनाने के लिए सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी केसी केवट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुनीता यादव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल, सिविल सर्जन आरके सक्सेना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर व अन्य अधिकारी की उपस्थिति में हुआ मानव श्रृंखला का आयोजन
632 Views