सोहन काग
18 पत्रकार संगठनो के संयुक्त सम्मेलन पर चर्चा
विगत 15 जनवरी 18 को भोपाल मे हुआ था पत्रकारों का महाआंन्दोलन चुनाव बाद आचार संहिता के निष्प्रभावी होते ही प्रदेश भर के पत्रकार फिर करेंगे आन्दोलन
म. प्र. के पत्रकारों की आवास, सुरक्षा समेत अन्य 21 सूत्रीय अन्य मांगों पर महाआंन्दोलन के बाद कई दौर की बातचीत हुई किन्तु शिवराजसिंह व उनकी सरकार ने केवल आश्वासन ही दिया । इसी बात से खफा श्री अवधेश भार्गव ने मसंयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघके घटकों की शीघ्र ही बैठक बुलाने की बात करते हुए कहा कि जिस सरकार के कार्यकाल मे हम पत्रकार सुरक्षित नही, क्योंकर हम उसका साथ दें । देवभूमि उत्तराखंड की IFWJU की बैठक से वापस लौटने के तुरंत बाद भोपाल मे आपातकालीन बैठक मे आक्रोशित श्री भार्गव जी ने कहा कि 28 सितम्बर को म. प्र. जनसम्पर्क प्रमुख श्री पी नरहरि ने कहा था शीघ्र ही पत्रकारों की महापंचायत बुलाकर पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य कई मांगे पूरी कर दी जायेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया ।अब हम भी चुनाव मे भाजपा का सहयोग नही करेगे । बैठक मे रामानन्द शुक्ल ने बताया कि जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान कांग्रेस चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष और म प्र. बिधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह से मुलाकात कर मैने उनसे अनुरोध किया तब उनने आश्वासन दिया है कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की बात सम्मिलित की जायेगी।बैठक मे निर्णय लिया गया कि चुनाव आचार संहिता के निष्प्रभावी होते ही प्रदेश भर के पत्रकार फिर करेंगे आन्दोलन।बैठक मे श्री अवधेश भार्गव सतीस सिंह, रामानन्द शुक्ल, नरेन्द्र तिवारी रामकुमार तिवारी के अलावा घटक पत्रकार संगठनो के कई पदाधिकारी मौजूद थे ।के
शिवराज मामा ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को फिर किया नजर अंदाज*
483 Views