*पिता ही निकला 5 मासूमो का हत्यारा*
*पहली पत्नी के साथ हुए विवाद से घुस्से में आकर बच्चो को कुए में डूबोया था ,*
*आत्म ग्लानी से खुद भी फांसी पर चढ़ने का किया था असफल प्रयास*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* – बुधवार को ग्राम चिखली में कुए में मिले 5 नाबालिक बच्चो के शव मिलने के मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले को सुलझा हत्यारे को पकड़ लिया | शनिवार को ग्रामीण थाने सेंधवा में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस ने आरोपी सहित पुरे मामले का खुलासा कर दिया |
*पहले बच्चो को मारा फिर खुद भी फांसी लगा आत्महत्या का प्रयास किया*
बडवानी पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया की आरोपी भतरीया पिता चमारिया ने उक्त घटनाक्रम को सोमवार को अंजाम दिया था | पुलिस विवेचना में आरोपी ने स्वीकार किया की उसने ही अपने 5 बच्चो संदीप उम्र 9 वर्ष , प्रदीप उम्र 8 वर्ष , रणदीप उम्र 6 वर्ष , सहादर उम्र देड वर्ष , रोहित उम्र 3 वर्ष को कुए में डुबोकर मार दिया था और घटना के बाद आत्ग्लानी स्वरुप खुद ने भी उसी दिन गाँव के अन्य स्थान पर महुए के पेड़ पर फांसी चढ़ने का असफल प्रयास किया जिसमे दर्द सहन न होने की वजह से निर्णय बदल लिया और महाराष्ट्र की और भाग निकला |
*जब तक बच्चे तड़प तड़प कर मर नहीं गए तब तक घटनास्थल से गया नहीं* घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी भतरसिंह पिता चमारिया ने अपने जुर्म कबूल कर बयान बताया की सोमवार दिनांक 8 अक्टूबर सोमवार को अपनी पहली पत्नी सुंगी बाई से सुबह झगडा किया और आवेश में आकर उसका गला भी दबाया , जिससे डरकर पहली पत्नी सुंगीबाई बच्चो को छोड़कर भाग अपने रिश्तेदार के यहाँ चली गयी , पीछे से आरोपी भतरिया ने अपने बच्चो को गाँव के ही अन्य निवासी रुमालिया के कुए के पास ले जाकर डुबो दिया , आरोपी इतना आवेश में था की जब तक यह पुष्ट नहीं कर लिया की सभी बच्चे मर गए है तब तक घटना स्थल पर ही रहा |
*दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता था , पहली पत्नी साथ रहने के दबाव बना रही थी*
आरोपी ने उक्त घटना क्यों की इस संबध ने पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता था , और पहली पत्नी सुंगी बाई अपने चारो बचो के साथ आरोपी भतरसिंह के साथ रहना चाहती थी , जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था , उसी के घुस्से में आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया क्रोध के आवेश से जब वह बहार आया तो उसे आत्मग्लानी हुई |
*बस स्टैंड पर धर दबोचा*
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की आरोपी भतरसिंह सेंधवा पुराने बस स्टेंड पर दिखाई दिया तब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा |
*पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम*
पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया की इस कार्यवाही में ग्रामीण थाना प्रभारी दिनेशसिंह चोहान , स.उ.नि राजेंद्र सोलंकी , निर्भय सिंह मुजाल्दे , विजय पाटिल , प्र.आ. शाकिर अली , प्र.आ. शखावत अली , प्र.आ.ब्रजेश मिश्रा , आरक्षक सुनील , मुकेश, मनीष , सीताराम , मनोज , शहर थाने के प्र. आ. अशोक यादव , प्र. आ. विवेक , प्र.आ. आसिफ अली , आरक्षक गणेश की टीम की भूमिका थी इस प्रकरण को जल्द सुलझा लेने और आरोपी को पकड़ लेने की उपलब्धि पर इसमें लगी पुलिस टीम को उनके प्रदर्शन के लिए १० हजार रूपये इनाम से प्रोत्साहित किया |
पिता ही निकला 5 मासूमो का हत्यारा* *पहली पत्नी के साथ हुए विवाद से घुस्से में आकर बच्चो को कुए में डूबोया था ,*
570 Views