*शिकायत निवारण एवं सहायता प्रबंधन के पदाधिकारियों को सौंपे गये दायित्व*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -/विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने भू-अर्जन अधिकारी सुश्री जानकी यादव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री घनश्याम धनगर को शिकायत निवारण एवं सहायता प्रबंधन का नोडल अधिकारी बनाया है। साथ ही जिले के विधानसभावार सहयोगी अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। इन अधिकारियों को कोई भी अपनी चुनाव संबंधी शिकायत लिखित या मोबाईल पर या कन्ट्रोल रूम पर दे सकता है।
शिकायत निवारण एवं सहायता प्रबंधन के नोडल अधिकारी सुश्री जानकी यादव का मोबाईल नम्बर 9424035095 व नोडल अधिकारी श्री घनश्याम धनगर का मोबाईल नम्बर 6263499562 है। जबकि विधानसभा राजपुर एवं बड़वानी के लिए सहयोगी अधिकारी श्री अजय गुप्ता का मोबाईल नम्बर 9893324729 तथा विधानसभा सेंधवा एवं पानसेमल के लिए सहयोगी अधिकाीर श्री राजेश मालवीया का मोबाईल नम्बर 9826847133 है। जबकि शिकायत निवारण के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07290-222606 है। इस नम्बर पर भी 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जबकि चुनाव संबंधी कोई जानकारी लेने या देने के एिल बनाये गये कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07290-222300 पर भी कभी भी फोन लगाया जा सकता है।
*शिकायत निवारण एवं सहायता प्रबंधन के पदाधिकारियों को सौंपे गये दायित्व*
554 Views